वारदातब्रेकिंग न्यूज़
स्कूल से लौटते समय 20 फीट गहरे गड्ढे में गिरा 10 साल का बच्चा, दर्दनाक वीडियो हो रहा वायरल

फरीदाबाद: शहर से डरा देने वाला एक और वीडियो सामने आया है। 5वीं में पढ़ने वाला 10 साल का बच्चा स्कूल से लौटते समय 20 फीट गहरे गड्ढे में गिर गया। गड्ढे को नगर निगम के ठेकेदार ने सीवर लाइन डालने के लिए खोद रखा है। आसपास के लोगों ने सीढ़ी की मदद से काफी देर बाद बच्चे को बाहर निकाला। बच्चे के गड्ढे में फंसे होने का वीडियो वायरल हो रहा है।

बता दें कि फरीदाबाद शहर के सेहतपुर चेतन मार्केट में एडवोकेट आरके शर्मा परिवार के साथ रहते हैं। उनका बेटा तरुण शर्मा (10) सेक्टर-37 स्थित मॉर्डन पब्लिक स्कूल में पांचवीं क्लास में पढ़ता है। छुट्टी होने के बाद तरुण स्कूल से घर आ रहा था। घर के महज 200 मीटर दूर सीवर लाइन डालने के लिए खोदे 20 फुट गड्ढे में जा गिरा। तरुण के साथ जा रही दूसरी छात्रा ने घर पहुंच कर घटना की जानकारी दी।