हरियाणा में फिर से बढ़ाया गया लॉकडाउन, अबकी बार बढ़ाया इतने दिन के लिए, ये हैं पाबंदियां

चंडीगढ़ : हरियाणा में एक बार फिर से सुरक्षित हरियाणा महामारी अलर्ट अर्थात लॉकडाउन की अवधि को बढ़ा दिया गया है. अब की बार लॉकडाउन 12 जुलाई सुबह 5:00 बजे तक के लिए बढ़ाया गया है.

गौरतलब है कि इससे पहले लॉक डाउन की अवधि को बढ़ाकर 5 जुलाई कर दिया गया था. ऐसे में इंतजार किया जा रहा था कि क्या लॉकडाउन फिर से बढ़ेगा या सरकार लॉकडाउन को विराम दे देगी. क्योंकि पिछले महीनों में कोरोना महामारी अपने चरम पर थी. लेकिन अब कोरोना महामारी का असर धीरे-धीरे खत्म होना शुरू हो गया है. ऐसे में सरकार भी अनलॉक की प्रक्रिया की तरफ बढ़ रही है.
इसे देखते हुए कयास लगाया जा रहा था कि शायद सरकार लॉकडाउन पर विराम लगा दे. लेकिन अब लॉकडाउन को फिर से बढ़ाया गया है. सरकार किसी भी सूरत में कोई रिस्क लेना नहीं चाहती है इसी दिशा में काम करते हुए सरकार ने अब दोबारा से लॉकडाउन को 12 जुलाई सुबह 5:00 बजे तक बढ़ा दिया गया है हालांकि अब कुछ और छूट प्रदान की गई है.

Exit mobile version