भिवानी में पूर्व सरपंच की हत्या के मुख्य गवाह पर ताबड़तोड़ फायरिंग, 4 गोलियां लगने के बाद पीजीआई रेफर

भिवानी : यह खूनी सिलसिला तब शुरू हुआ था, जब सरपंच की फर्जी मार्कशीट का खुलासा किया गया था. बडेसरा के पूर्व सरपंच पवन की हत्या के मुख्य गवाह राजकुमार को आज गोलियों से लहूलुहान कर दिया गया. राजकुमार पर बाइक सवार हथियारबंद बदमाशों ने दनादन गोलियां बरसाई. बताया जा रहा है कि बडेसरा के सरपंच के मुख्य गवाह राजकुमार पर 4 बाइक सवारों ने आज हमला कर दिया जिसमें उसे 4 गोलियां लगी. पहले उसे उपचार के लिए सामान्य अस्पताल भिवानी में भर्ती करवाया गया, जहां से उसके बाद उसे हायर सेंटर भेज दिया गया. परिजन उसे हिसार के एक निजी अस्पताल में ले गए हैं. पुलिस को सूचना मिलते ही डीएसपी हेडक्वार्टर वीरेंद्र सिंह ने अपनी टीम के साथ अस्पताल जाकर मामले की जानकारी ली. गांव में फिलहाल सन्नाटा पसरा हुआ है.

घर के बाहर बैठे राजकुमार पर हुआ हमला 

घटना शनिवार शाम 5:00 बजे की है. भिवानी के बडेसरा का रहने वाला 45 वर्षीय राजकुमार अपने घर के बाहर बैठा था. उसी समय बाइक पर सवार होकर चार बदमाश पहुंचे और राजकुमार पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसानी शुरू कर दी. राजकुमार की सुरक्षा में पुलिसकर्मी तैनात किए गए थे, उन्होंने भी जवाबी फायरिंग की. इसी दौरान भागते समय उस पर 4 गोलियां लगी. राजकुमार ने बताया कि कई देर दोनों तरफ से फायरिंग होती रही थी. हमले के बाद चारों बदमाश वहां से भागने में कामयाब हो गए.

यहां से शुरू हुआ था विवाद

साल 2017 में बडेसरा निवासी बलजीत ने वर्तमान सरपंच के खिलाफ आरटीआई लगाई थी. उस समय गांव की सरपंच सुदेश थी. जांच में सुदेश की दसवीं की मार्कशीट फर्जी पाई गई. तब से लेकर बलजीत समेत परिवार के 5 लोगों की हत्या की जा चुकी है. जिनमें बलजीत का चाचा भल्ले राम, ताऊ महेंद्र, पूर्व सरपंच पवन, बलजीत का ताऊ सुबह सिंह शामिल हैं. बताया जा रहा है कि 1 साल पहले भी राजकुमार पर जानलेवा हमला हुआ था. लेकिन उस समय राजकुमार के बदले उसका ताऊ सूबे सिंह उनके हत्थे चढ़ गया और उनकी हत्या कर दी गई.

जिसने भी देनी चाहिए गवाही उसी पर हुआ हमला

साल 2017 से शुरू हुए इस हत्याकांड में जो भी गवाह बनता रहा उसी पर हमले होते रहे. राजकुमार, पूर्व सरपंच पवन की हत्या का गवाह था. इससे पहले पवन, सूबे सिंह भी गवाह बनने के चलते अपनी जान गवा चुके हैं.

घायल राजकुमार ने बदमाशों को पहचानने से किया इनकार

इस गोलीकांड में घायल राजकुमार ने बदमाशों को पहचानने से इंकार किया है. उसके अनुसार उसने पहली बार इन बदमाशों को देखा है. इस मामले में डीएसपी हेड क्वार्टर वीरेंद्र सिंह ने बताया कि इस मामले में बदमाशों को काबू करने के लिए टीम गठित की जा चुकी है. राजकुमार के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल गांव में पुलिस की टीम में तैनात कर दी गई हैं.
28.797468476.1322058
Exit mobile version