भिवानी में अस्पतालों और डॉक्टरों की सुरक्षा को लेकर निजी अस्पतालों ने बंद की ओपीडी

भिवानी : आज भिवानी में निजी अस्पतालों ने डॉक्टरों और अस्पतालों की सुरक्षा के मुद्दे को लेकर ओपीडी बंद कर दी. बता दें कि इंडियन मेडिकल एसोसिएशन आईएमए के आह्वान पर निजी अस्पतालों ने सुबह 8:00 से लेकर 2:00 बजे तक ओपीडी को बंद रखा.

सरकार ने नहीं मानी मांगे इसलिए उठाया यह कदम

इस मामले में जानकारी देते हुए आईएमए के प्रदेश अध्यक्ष डॉ करण पूनिया ने बताया कि लगातार निजी अस्पताल संचालकों द्वारा आईएमए के माध्यम से सरकार से मांग की जा रही है कि हॉस्पिटलों तथा डॉक्टरों की सुरक्षा को लेकर कानून बनाया जाए. लेकिन फिर भी सरकार उनकी इन मांगों की ओर ध्यान नहीं दे रही है. उन्होंने बताया कि इसी के विरोध स्वरूप सभी प्राइवेट अस्पतालों ने शुक्रवार को अपनी ओपीडी को विरोध स्वरूप बंद रखा. डॉक्टर करण पूनिया ने बताया कि निजी अस्पतालों द्वारा अपनी मांगों को न माने जाने के कारण रोष स्वरूप शुक्रवार को ओपीडी बंद की गई.

28.797468476.1322058
Exit mobile version