झज्जर में किसान आंदोलन स्थल पर 42 साल के युवक को जलाया जिंदा, इलाज के दौरान मौत

झज्जर : झज्जर के बहादुरगढ़ में किसान आंदोलन स्थल पर अज्ञात लोगों ने एक व्यक्ति को जिंदा जला देने का मामला प्रकाश में आया है.व्यक्ति को अस्पताल में ले जाया गया, लेकिन अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई. मृतक की पहचान जींद निवासी के रूप में हुई है, जिसकी उम्र 42 साल बताई जा रही है. प्राप्त जानकारी के अनुसार आंदोलन में शामिल लोगों ने एक व्यक्ति को जिंदा जला दिया. मृतक की पहचान कसार गांव निवासी मुकेश के रूप में हुई है. ऐसी जानकारियां मिल रही हैं जिनके अनुसार बताया जा रहा है कि कल देर शाम मुकेश ने किसान आंदोलन में शामिल 4 लोगों के साथ शराब पी थी. उनमें आपस में किसी बात को लेकर विवाद हुआ जिसके बाद आरोपियों ने मुकेश भारत तेल डालकर आग लगा दी.

परिवार के सदस्यों ने की मांग

वही मुकेश के परिजनों ने शव लेने से मना कर दिया उन्होंने कहा कि परिवार को मुआवजा और सरकारी नौकरी दी जाए. इस मामले में मृतक के भाई ने पुलिस में एफआईआर दर्ज करवा दी है. पुलिस द्वारा शव का पोस्टमार्टम भी करवाया जा चुका है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस मामले में शिकायत दर्ज कर ली गई है और जांच-पड़ताल की जा रही है.

29.058775776.085601
Exit mobile version