अनिल विज का बड़ा बयान-लॉक डाउन की में दी गई छूट ली जा सकती है वापस, अगर..

चंडीगढ़ : हरियाणा के स्वास्थ्य एवं गृह मंत्री अनिल विज ने एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि यदि हरियाणा में लोगों ने सावधानी नहीं बरती तो सरकार दोबारा से लॉकडाउन के नियमों में सख्ती कर सकती है. गौरतलब है कि हरियाणा में लॉकडाउन को लेकर कुछ राहतें प्रदान की गई हैं. अनिल विज ने कहा कि लॉकडाउन में दी गई छूट के बाद यदि लोग नहीं मानते हैं, तो सरकार को मजबूरीवश कड़े कदम उठाने पड़ सकते हैं.

21 जून तक बढ़ाया गया है लॉकडाउन

बता दें कि हरियाणा सरकार ने कोरोना संक्रमण के घटते मामलों के मद्देनजर अब लोगों को थोड़ी राहत प्रदान की है. हालांकि प्रदेश में लॉकडाउन की अवधि को 21 जून को तक बढ़ा दिया गया है, जिसमें पहले से काफी ज्यादा राहते भी प्रदान की गई हैं. ऐसे में अनिल विज ने बयान दिया है कि यदि लोग नियमों के पालन में कोताही बरतेंगे तो मजबूरन सरकार को सख़्ती करनी पड़ सकती है. प्रदेश में लॉकडाउन की अवधि को बढ़ाया गया है लेकिन दुकानों के खुलने के समय तथा जिम इत्यादि के खुलने के समय में भी छूट प्रदान की गई है.

29.058775776.085601
Exit mobile version