चंडीगढ़ : हरियाणा में एक बार फिर से कोरोनावायरस की वर्तमान स्थितियों को देखते हुए लॉकडाउन की अवधि को बढ़ा दिया गया है. अब की बार लॉकडाउन 1 सप्ताह के लिए बढ़ाया गया है. यानी कि अब 5 जुलाई सुबह 5 बजे तक लॉकडाउन लागू रहेगा.
कोरोना के घटते मामलों के बावजूद बढ़ाया गया लॉकडाउन
गौरतलब है कि राज्य तथा देश भर में कोरोना वायरस के संक्रमण के मामलों में लगातार कमी देखी जा रही है. ऐसे में कई राज्यों ने लॉकडाउन में राहतें प्रदान की हैं. लेकिन हरियाणा सरकार किसी भी सूरत में कोई कोताही बरतने के मूड में नहीं दिखाई दे रही है. इसी के चलते आज लॉकडाउन को बढ़ाने संबंधित सूचना जारी कर दी गई है.
हालांकि प्रदेश सरकार ने सप्ताह दर सप्ताह लॉकडाउन को अलग-अलग चरणों में बढ़ाया है. बता दें कि सरकार द्वारा लगाए गए लॉकडाउन के सकारात्मक परिणाम भी देखने को मिले हैं, जिसके कारण लगातार प्रदेश में कोरोना के मामलों में कमी दिखाई दी है.