चंडीगढ़ : हरियाणा में एक बार फिर से लॉकडाउन की अवधि को बढ़ा दिया गया है. अबकी बार लॉकडाउन को 1 सप्ताह की अवधि के लिए बढ़ाया है. बता दें कि हरियाणा में करीब 1 महीने से भी ज्यादा समय हो चुका है.
कोरोना संक्रमण दर में आई है कमी
हालांकि प्रदेश सरकार द्वारा लॉकडाउन की घोषणा करने के बाद से इसके सकारात्मक परिणाम भी देखने को मिले हैं. कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में बहुत ज्यादा कमी देखने को मिली है. इसे देखते हुए हरियाणा सरकार ने अब लॉकडाउन की अवधि को 28 जून तक बढ़ा दिया है.
बता दें कि इससे पहले हरियाणा में 21 जून को सुबह 5:00 बजे तक लॉकडाउन घोषित किया गया था. अब दोबारा से सरकार ने इस अवधि को 1 सप्ताह तक बढ़ाकर 28 जून सुबह 5:00 बजे तक कर दिया है इसमें कुछ राहतें भी प्रदान की गई हैं. हरियाणा सरकार द्वारा लॉकडाउन को महामारी अलर्ट सुरक्षित हरियाणा नाम दिया गया है.