लोगों से रूपए ठगने वाले को पकड़ने गई पुलिस पर हमला कर फाड़े कपडे, आरोपी को छुड़वाया

भिवानी : भिवानी के गांव कुंगड़ से पुलिस पर हमला कर आरोपी को छुड़ा ले जाने का मामला आया है. दरअसल कुंगड़  गांव का निवासी मोनी उर्फ़ सोमन पर जुई कला व लोहारू में फर्जी एटीएम कार्ड बनाकर कई लोगों के बैंक से पैसे निकालने के आरोप थे. पुलिस उसकी छानबीन कर रही थी की तभी पुलिस को खबर मिली कि वह अपने गांव कुंगड़ आया हुआ है और अपने घर के सामने बैठा है.

इसके बाद पुलिस की टीम आरोपी के गांव कुंगड़ पहुंची. जब पुलिस उसके घर पहुंची तो वह अपनी छत से भागने लगा. लेकिन पुलिस की टीम ने दौड़ते हुए उसका पीछा करके उसे धर दबोचा. पुलिस जब उसे पकड़ के गाडी में बैठाने के लिए गली से बाहर ले जा रही थी तो उसकी माँ तारो, बहन, पत्नी, भाई, भाई की पत्नी सहित 15-20 महिलाओं व 8-10 युवकों ने लाठी लेकर पुलिस पर हमला कर दिया. यहाँ तक की महिलाओं ने तो पुलिस के कपडे तक फाड़ दिए. पुलिस ने काफी कोशिश की लेकिन भीड़ ने पुलिस से आरोपी को छुड़ा लिया और फिर उसे कही भगा दिया.
फिलहाल पुलिस की शिकायत पर हमला करने वाले महिलाओं और युवको पर आईपीसी की धारा 148,149,323,353,186 और 225 के तहत केस दर्ज कर लिया गया है और आरोपी पर आईपीसी की सहारा 379 और 420 के तहत पहले से ही केस दर्ज है.
28.797468476.1322058
Exit mobile version