भिवानी : भिवानी के लोगों को जल्द ही जाम से निजात मिल जाएगी क्योंकि प्रशासन द्वारा सरकुलर रोड बनाने की योजना पर काम किया जा रहा है. उपायुक्त श्री आर्य ने बताया कि सरकार के निर्देशानुसार भिवानी में फोरलेन तथा अन्य सड़कों के निर्माण के लिए करोड़ों रुपए की योजनाओं पर काम किया जा रहा है. इन योजनाओं के क्रियान्वयन के बाद शहर के लोगों को जाम से छुटकारा मिल जाएगा.
वाहनों की संख्या बढ़ने से तंग हुआ पुराना रोड
जानकारी देते हुए उपायुक्त ने बताया कि शहर का सर्कुलर रोड काफी पुराना है जो आबादी के हिसाब से अब तंग हो गया है. वाहनों की संख्या बढ़ने से जाम की स्थिति लगातार बनी रहती है. अपने कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए श्री आर्य ने कहा कि सर्कुलर रोड के निर्माण से लोगों को घंटो लगने वाले जाम से छुटकारा मिल जाएगा. अधिकारियों को इस परियोजना से संबंधित दिशा निर्देश देते हुए डीसी ने कहा कि जिले से संबंधित सभी परियोजनाओं को लागू करने का काम जल्द से जल्द शुरू किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा भूमि अधिकरण की राशि मंजूर की जा चुकी है उन्होंने कहा कि नया बस स्टैंड से लेकर लोहारू रोड तक फोरलेन सड़क का निर्माण किया जाएगा.