भिवानी : भिवानी में किसानों के साथ हुए दुर्व्यवहार के मामले में आज किसानों ने सिटी थाना प्रभारी के खिलाफ शहर में रोष प्रदर्शन किया. किसानों ने इस मामले में एसपी से विभागीय कार्रवाई करने की मांग की है. बता दें कि आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर कृषि मंत्री जेपी दलाल भिवानी पहुंचे और इस अवसर पर भिवानी के विधायक घनश्याम सराफ भी मौजूद थे. बीजेपी नेताओं का विरोध करने के लिए किसान नेता भिवानी में एकत्रित हुए. ऐसे में तैनात पुलिस बल के साथ किसानों की नोकझोंक भी हुई.
प्रदर्शन कर रहे किसानों ने आरोप लगाते हुए कहा कि भिवानी के सिटी थाना प्रभारी कुलदीप शर्मा के द्वारा किसानों के साथ दुर्व्यवहार किया गया. किसानों ने आरोप लगाया कि सिटी थाना प्रभारी कुलदीप शर्मा ने किसानों को अपशब्द भी कहे, जिसको लेकर उनमें आक्रोश है. इसी बात को लेकर किसानों ने आज शहर में सिटी थाना प्रभारी के खिलाफ विभागीय कार्रवाई करने के लिए विरोध प्रदर्शन किया है. इससे संबंधित एक ज्ञापन एसपी को सौंपा गया है. किसानों ने कहा कि इस प्रकार की घटना दोबारा भविष्य में ना हो, नहीं तो किसान किसी भी सूरत में इस तरह की घटनाओं को बर्दाश्त नहीं करेंगे.
बता दें कि अपनी मांगों को लेकर किसान बीते 7 माह से आंदोलन कर रहे हैं. किसानों की मांग है कि सरकार द्वारा तीनों कृषि कानूनों को वापस ले लिया जाए. इसी विरोध के चलते पिछले कई महीनों से किसान आंदोलनरत हैं. इसी कड़ी में किसानों ने यह ऐलान कर रखा है कि बीजेपी और जेजेपी के मंत्रियों के दोरों का हम विरोध करेंगे. ऐसा ही कुछ आज भिवानी में हुआ, जब कृषि मंत्री भिवानी आए और किसानों ने उनका विरोध करना शुरू कर दिया.