भिवानी : भिवानी के रोहतक रोड बैंक कॉलोनी में एक किशोर की करेंट लगने से मौत हो गयी.
दरअसल 17 साल का साहिल अपने मकान में तराई कर रहा था. जिसमें निर्माण कार्य चल रहा था. जब वह तराई करने के लिए पानी की मोटर का तार जोड़ने लगा, तो अचानक उसमे करेंट आने लगा. करेंट लगने की वजह से वह वही बेहोश हो गया.
इसके बाद परिजन उसे अस्पताल ले गए जहाँ उसकी मृत्यु हो गई. जब पुलिस को इस घटना की खबर लगी तो पुलिस ने भी मौके पर पहुंचकर शव का पोस्टमॉर्टम कराया और बाद में शव को उसके परिजनों को सौप दिया.
किरोड़ीमल पार्क में मिला एक साधु का शव
वहीं शहर में हुई एक और घटना में एक भिवानी शहर के किरोड़ीमल पार्क में संदिग्ध हालात में एक साधु का शव मिला. किरोड़ीमल पार्क में शनिवार को यह साधु मृत अवस्था में मिला. घटना की खबर मिलते ही पुलिस ने उस स्थान पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया. शव की पहचान अभी नहीं हो पायी है. अभी शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है उसके बाद ही स्थिति कुछ साफ होंगी.