अंबाला : हरियाणा में कोरोना संक्रमण ने भले ही अपनी रफ्तार कम कर दी है, लेकिन फिर भी एहतियात के तौर पर हरियाणा में लॉकडाउन लगाया गया है, जिसे महामारी अलर्ट सुरक्षित हरियाणा नाम दिया गया है. जिसके तहत तमाम शैक्षणिक गतिविधियां बंद हैं. लेकिन अंबाला में बिना अनुमति के एक फैशन कोचिंग संस्थान चल रहा था, जिसकी अनुमति भी नहीं ली गई थी.
दरअसल पुलिस को एक सूचना मिली थी कि अंबाला में इंडिपेंडेंट फैशन कंसलटेंट नाम के एक फैशन कोचिंग संस्थान में काफी मात्रा में युवक और युवतियां आए हुए हैं. लॉकडाउन के चलते इसकी अनुमति नहीं है. पुलिस ने जब उक्त संस्थान में छापा मारा तो वहां से 125 युवक और युवतियां पाए गए.
पुलिस जांच में पता चला कि ये सब युवक और युवतियां बेरोजगार हैं. इन्हें बिज़नेस ट्रेनिंग के लिए बुलाया गया है. बिजनेस के नाम पर इन्हें 3 दिन की ट्रेनिंग दी जाती है उसके बाद बाकी लोगों को जोड़ने के लिए कहा जाता है.
अनुमति ली थी या नहीं हो रही है जांच
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि फिलहाल कोचिंग संस्थान से जो युवक युवतियां मिले हैं उनसे भी पूछताछ की जा रही है. साथ ही यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि क्या कोचिंग संस्थान के मालिकों ने इसके बारे में परमिशन ले रखी है या नहीं. पुलिस कागज़ात जांच रही है. पुलिस ने बताया कि ज्यादातर युवक-युवतियां बाहरी राज्यों के रहने वाले हैं. इन्हें यहां बिजनेस ट्रेनिंग के लिए बुलाया जाता है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.