पानीपत : पानीपत से एक दुखद खबर आई है यहां पर एक पति-पत्नी कोरोना वैक्सीन लगवाने जा रहे थे, तभी रास्ते में एक लापरवाह बस चालक ने उन्हें टक्कर मार दी, जिसमें पति गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे सामान्य अस्पताल भर्ती करवाया गया है, लेकिन पत्नी ने दम तोड़ दिया. पुलिस ने बस चालक को गिरफ्तार कर लिया है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार को एक दंपत्ति राकेश और निशा वैक्सीन लगवाने जा रहे थे. दोनों घर से स्कूटी पर निकले थे. राकेश और निशा पानीपत के गीता कॉलोनी के रहने वाले थे. जैसे ही वह राधा स्वामी सत्संग भवन के पास पहुंचे तभी रास्ते में एक बस चालक ने उनकी स्कूटी को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि निशा सड़क पर गिर गई और उसकी मौत हो गई. हादसे में पति राकेश को गंभीर चोटें आई जिसे अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया. मामले की सूचना पाकर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. जहां एक्सीडेंट हुआ वहां से पुलिस ने बस चालक को गिरफ्तार कर लिया. पत्नी के शव को आज पानीपत के सामान्य अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है.