सोनीपत : दिल्ली की रहने वाली एक महिला ने सोनीपत के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में रेप का मामला दर्ज करवाया है.
बताया जा रहा है कि आरोपी युवक ने पहले महिला को फेसबुक के द्वारा अपने प्यार के जाल में फंसाया. उसके बाद इस युवक ने उस युवती को बहाना लगाया कि उसका जन्मदिन है और उसे सोनीपत में बुलाया.
जन्मदिन के बहाने सोनीपत बुलाकर गीता भवन चौक पर स्थित एक निजी होटल में वह उसी उसी को ले गया जहां उसने उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. पीड़ित महिला ने इसकी शिकायत पुलिस को दर्ज करवा दी है.
दिल्ली निवासी इस महिला द्वारा पुलिस को सौंपी गई शिकायत के आधार पर सिविल लाइन थाना प्रभारी नीरज कुमार ने बताया कि आरोपी युवक की पहचान हो गई है. वह सोनीपत के गांव मदीना का है. युवक के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.