नए सत्र में दाखिले के लिए गाइडलाइन जारी, इस डॉक्यूमेंट के बिना नहीं होगा एडमिशन इस बार

पानीपत : कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग हरियाणा द्वारा दाखिल को लेकर नई गाइडलाइन जारी की गई है. विभाग द्वारा जारी नई गाइडलाइन के अनुसार औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में नए सत्र 2021-22 में दाखिले को लेकर फैमिली आईडी की अनिवार्यता संबंधित सूचना जारी की गई है. इसके तहत औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में दाखिले बिना फैमिली आईडी के नहीं हो पाएंगे.

बता दें कि अबकी बार दसवीं तथा बारहवीं कक्षा के परीक्षार्थियों को बिना परीक्षा के पास कर दिया गया था. ऐसे में दसवीं कक्षा के परीक्षार्थियों का रिजल्ट भी बहुत अच्छा घोषित किया गया था. आईटीआई में दाखिले के लिए दसवीं कक्षा पास विद्यार्थी अप्लाई कर पाते हैं. इसलिए अबकि बार आईटीआई संस्थानों में दाखिले के लिए होड़ मचनी स्वाभाविक है. इसे देखते हुए नई गाइडलाइन्स भी जारी की गई हैं. जिसमें फैमिली आईडी को जरूरी दस्तावेज बताया गया है. दाखिले के समय आवेदकों को परेशानी का सामना न करना पड़े, इसके लिए पहले से ही दस्तावेजों को तैयार रखने को कहा गया है. इसके अलावा सत्र 2021-22 में दाखिला लेने वाले आवेदकों को अपने पास आधार कार्ड, मोबाइल नंबर तथा ईमेल आईडी तैयार रखने को कहा गया है.
28.797468476.1322058
Exit mobile version