देख लें ध्यान से अपने बिजली के मीटर को, अगर है ऐसा तो अभी करवा लें ठीक, नहीं तो लगेगा भारी जुर्माना

चंडीगढ़ : जी हाँ ! आप बिलकुल सही सुन रहे हैं. अगर आपका भी बिजली का मीटर बंद हो गया है, ख़राब हो गया है, जल गया है या गुम हो गया है, तो तुरंत ही अपना बिजली का मीटर ठीक करा ले या नया लगवा ले. क्योंकि यदि आप ऐसा नहीं करते हैं तो आपको सरकार क़ो भारी भरकम जुर्माना देना पड़ सकता है.

बिना रीडिंग औसत आधार पर आते है बिल 

दरअसल हरियाणा में मीटर रीडिंग में गड़बड़ी और लोग जितनी बिजली खपत करते है उससे ज्यादा का बिजली बिल आने की बहुत-सी शिकायते सामने आ रही है. आपको बता दें कि हरियाणा में लगभग 13 फीसदी लोग ऐसे है जिनको उनका बिजली बिल मीटर की रीडिंग के आधार पर नहीं बल्कि औसत आधार पर ही थमा दिया जाता है. ऐसा इसलिए क्योंकि या तो उन लोगों का मीटर किसी कारण ख़राब हो चुका होता है या गुम हो चुका होता है. ऐसे में सरकार औसत के आधार पर उनका बिजली बिल उन्हे पकड़ा देती है, जिससे उनका बिजली बिल बहोत ज्यादा आता है.

हरियाणा सरकार ने इस बार अप्रैल में लोगों के बिजली बिल जारी किये जो कि मार्च के बिजली बिल थे. तो उसमे कुल 3 लाख 32 हज़ार लोगों का बिजली बिल ऐसे ही औसत के आधार पर जारी कर दिए गए थे. इस कारण बड़ी संख्या में बिजली उपभोगता शिकायत कर रहे है की उनका बिजली बिल उनके द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली बिजली से बहुत ज्यादा आ रहा है.

29.058775776.085601
Exit mobile version