दादरी में निकली बंपर भर्ती-योग्यता, उम्र, शुल्क, आवेदन का तरीका जानें यहाँ से
चरखी दादरी : वैश्य एजुकेशन सोसायटी चरखी दादरी द्वारा विभिन्न पदों के लिए वैकेंसी निकाली गई हैं. इनमें प्रिंसिपल और पीजीटी के पद शामिल हैं. आवेदकों को सलाह दी जाती है कि आवेदन करने से पहले सभी नियम, शर्तों को ध्यान से पढ़ लें.

स्थान : चरखी दादरी
क्रम संख्या : 1
संस्थान : वैश्य सीनियर सेकेंडरी स्कूल (केवल पुरुष आवेदक)
पद का नाम : प्रिंसिपल (पद 1)
योग्यता : जो अभ्यर्थी प्रिंसिपल के पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं उनके लिए एमए और बीएड इंग्लिश विषय में मांगी गई है. इसके साथ ही अभ्यर्थी के पास कम से कम 8 वर्ष का टीचिंग अनुभव बतौर पीजीटी इंग्लिश तथा कम से कम 5 वर्ष का प्रशासनिक अनुभव होना आवश्यक है.
क्रम संख्या : 2
पद का नाम : पीजीटी ( अंग्रेजी )
क्रम संख्या : 3
संस्थान : वैश्य गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल (केवल महिला आवेदक)
पद का नाम : प्रिंसिपल
योग्यता : एमए/एमएससी/बीएड. (इंग्लिश, फिजिक्स और केमिस्ट्री विषय वाले आवेदकों को वरीयता दी जाएगी)
आवेदक के पास 8 वर्ष बतौर पीजीटी उपरोक्त विषय में टीचिंग अनुभव व 5 वर्ष का प्रशासनिक अनुभव होना चाहिए.
क्रम संख्या : 4
पद का नाम : पीजीटी (फिजिक्स) (पद 1)
वेतनमान : उपरोक्त सभी पदों के लिए वेतनमान की कोई भी बंदिशें नहीं है. वेतनमान उम्मीदवार की योग्यता पर भी निर्भर करेगा.
उम्र तथा योग्यता : हरियाणा सरकार के नियमानुसार
आवेदन करने का तरीका
इच्छुक अभ्यर्थी अपना बायोडाटा ऑफिस की वेबसाइट पर अधिसूचना जारी होने के 15 दिनों के अंदर दी गई साइट [email protected] पर भेज सकते हैं. (13.6.21 से प्रारम्भ). चुने गए अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के लिए सूचित कर कर बुलाया जाएगा.
नोट- ऊपर दी गई जानकारी मात्र सूचनार्थ है. इसमें पूरी सावधानी बरती गई है फिर भी आवेदकों को सलाह दी जाती है कि आवेदन करने से पहले उपरोक्त संस्थान में स्वयं विवेक से जानकारी प्राप्त कर लें. वेबसाइट की किसी भी तरीके की कोई जिम्मेदारी नहीं है.