कलानौर : कलानौर के काहनौर में उस समय दहशत फैल गई जब एक पति-पत्नी पर घर में घुसकर 6 लोगों द्वारा धारदार हथियारों से हमला कर दिया गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार दोपहर को काहनौर निवासी एक दम्पति के घर घुसकर 6 नामजद लोगों ने तेजधार हथियारों से जानलेवा हमला कर दिया. जिसकी सूचना पाकर कलानौर पुलिस की टीम ने मौके का मुआयना किया. पुलिस ने घायल पति-पत्नी के बयान दर्ज कर लिए और मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
घायल पति पत्नी के बयानों के आधार पर पुलिस ने छह नामजद लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. इस संबंध में कलानौर थाना प्रभारी का कहना है कि काहनौर के रहने वाले एक दंपत्ति अनिल और पूजा ने शिकायत दर्ज कराई है कि मंगलवार दोपहर पड़ोस की रहने वाली ही कविता, संतरा, राज सिंह, जयभगवान, संदीप और आकाश नामक युवक उनके मकान में घुस गए और तेजधार हथियारों से उन पर जानलेवा हमला कर दिया. दंपत्ति ने पुलिस को दिए बयानों में कहा कि जब तक उनके परिजन पहुंचते तब तक सभी आरोपी मारपीट करते हुए मौके से फरार हो गए. घायल अवस्था में उन्हें पड़ोसियों द्वारा काहनौर के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया और मामले की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने दंपति द्वारा सौंपी शिकायत के आधार पर छह नामजद आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया. फिलहाल कलानौर पुलिस इस मामले में गहनता से छानबीन करने में लगी हुई है.