पानीपत : हरियाणा के पानीपत से एक ऐसी हृदय विदारक घटना सामने आई है जिसे सुनकर आपका भी खून खौल उठेगा. ऐसी घटनाएं हमें सोचने को मजबूर करती है कि क्या हम सही तरीके से इंसान भी बन पाए हैं. यहां एक महिला ने आपसी झगड़े के चलते 4 महीने के बच्चे को तेजा पिला दिया. बच्चे की मौत हो गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.
मामूली सी बात पर ली मासूम की जान
प्राप्त जानकारी के अनुसार पानीपत में एक छोटी सी बात ने एक मासूम की जान ले ली. मासूम बच्चा 4 साल का बताया जा रहा है. बताया जा रहा है कि दो पड़ोसियों का आपस में किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था. जिसमें एक पड़ोसी ने दूसरे पड़ोसी के 4 साल के बच्चे को तेजाब पिला दिया. बच्चे के घर में कोई नहीं था. बच्चे की मां पानी लेने पड़ोस में गई हुई थी. मौका पाकर पड़ोस की एक औरत उसके घर आई और बच्चे के मुंह में तेजाब उड़ेल दिया. जैसे ही बच्चे की मां घर पहुंची तो उसके पैरों तले की जमीन खिसक गई. बच्चे की मौत हो चुकी थी. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया. पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. मामले की पड़ताल की जा रही है. बच्चे का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है.